नदियों में सिक्के डालने की परंपरा सदियों से और प्राचीन समय चली आ रही है,
1.पहले नदिया ही पानी का एकमात्र स्रोत होती थी और पानी को साफ करने का कोई भी प्यूरीफायर नही होता था !
2. तांबा पानी को प्राकृतिक तरीके से शुद्ध करता है !
3. पहले तांबे के सिक्के का प्रचलन था, जिसको पानी में डालने से पानी शुद्ध होता था !
4. परंतु अब स्टील के सिक्को का प्रचलन होता हे जो पानी के लिए हानिकारक होता हे
इसलिए पहले की परंपरा अब अंधविश्वास बन चुकी है