दोस्तों नाग देवता और किस की कहानी इस प्रकार से है एक बार एक किसान आम के पेड़ के नीचे सोया हुआ होता है और उसके बाद नाग देवता की जैसे ही नजर पड़ी थी यह किस पर और किस के नजर पड़ती है नाग देवता पर किसान नागदेव सर से प्रार्थना करता है कि है नाग देवता आप हमारे खेतों की और फसल की रक्षा करना आपसे यह प्रार्थना है कि आप हमारा सबका भला करेंगे ऐसा करके भी किसान अपने घर चला जाता है और अगले दिन ही सुबह नाग देवता के लिए दूध से भरा कटोरा लाकर उसे नाग देवता के बल के पास रख देता है रखने के बाद वह वापस अपने घर चला जाता है घर जाने के बाद अगली सुबह फिर वह एक दूध का कटोरा लेकर नाग देवता की बिल के पास रखता है रखने के बाद वह देखता है कि पहले जो कटोरा वह कल रख गया