ghyanganga

Daily educational news

ज्योतिषाचार्य के अनुसार देवगण में पैदा होने वाले लोग तेज दिमाग और दयावान होते हैं वह अपने दिमाग से ही यह जीवन में उच्च सफलता प्राप्त करते हैं अश्वनी,अनुराधा, श्रावण, मृगशिरा,पुण्य,हस्त स्वाती पुनर्वासु और रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाला व्यक्ति देवगण का होता है!

मनुष्यगण के लोग में सामान्य मनुष्य की तरह गुण होते हैं ऐसे लोग जीवन में दुख दर्द और समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते हैं फाल्गुनी,उत्तर बालकुनी, भरणी,रोहिणी उतर षढा आद्रा पूर्वा पूर्व षढ़ा पूर्व र और उत्तर पूर्व के जन्म लेने वाले व्यक्ति मुनष्यगण के होते हैं!

राक्षस गण में पैदा होने वाले व्यक्ति भयंकर गुस्से वाला होता है उनके लिए लड़ाई झगड़ा आम बात होती है लेकिन यह किसी परिस्थिति से डर कर भागते नहीं है और डटकर सामना करते हैं कृतिका, धनिष्ठ, चित्रा, मधा, आसुलेशा,विशाखा जैसा मूल शब्द विचार नक्षत्र में जन्म लेने वाला व्यक्ति राक्षस गण का होता है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *