ghyanganga

Daily educational news

मित्रो एक समय हुआ करता था जब हम किसी को स्टेशन छोड़ने जाते थे तो हमारी आंखें भर आती थी और आज वह दौर आ गया है कि आज शमशान में खड़े होकर लोग मुस्कुराते और गप्पे हफ्ते नजर आते हैं आज इस दुनिया में आना और जाना भी महंगा हो गया है सिजेरियन के बिना कोई आता नहीं और वेंटीलेटर के बिना कोई जाता नहीं आज इस दुनिया में एक सच्चा और अच्छे इंसान की पहचान मुश्किल हो गई है और हो भी तो कैसे दोनों ही नकली है क्या आंसू और क्या मुस्कान जय श्री राम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *